JITO BEAWER YOUTH WING - IMPORTANCE OF INTERNET

वर्तमान आधुनिक परिवेश मे इंटरनेट द्वारा ऑनलाइन बिज़नेस का दायरा विश्वव्यापी हो चुका है ,यह बात बेंगलुरु के प्रसिद्ध मोटीवेशनल स्पीकर व ऑनलाईन बिजनेस एक्सपर्ट श्री हिम्मत माण्डोत ने वर्धमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर के सभागार में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो ) ब्यावर चेप्टर यूथ विंग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में कही। वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग मे व्यवसाय को अगर द्रुतगामी गति से विकसित करना है तो आधुनिक संचार व्यवस्था का लाभ उठाते हुए हम इंटरनेट के जरिए अपने व्यवसाय को कई गुना अभिवर्द्ध करना चाहिये। श्री माण्डोत ने बताया कि इंटरनेट माध्यम से वर्तमान में सात लाख अस्सी हजार करोड़ लगभग का व्यवसाय भारत मे स्थापित है,इस क्षेत्र में उभरतेभारत केऑनलाईन ट्रेड में सम्भावितवृद्धि होने पर पूरा वैश्विक बाजार आपकी मुट्ठी में होगा उन्होंने भारत वर्ष में ऑनलाइन व्यापार के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओ की जानकारियो को  तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ प्रस्तुत किया, इंटरनेट से ऑनलाइन व्यवसाय के विश्व मे बढ़ते प्रचलन को सकारात्मक विकास की धुरी बताते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की सहभागिता में ऑनलाइन व्यापार को प्रमुख स्त्रोत्र  बताया। इस संगोष्ठी में ब्यावर के जैन समाज  प्रमुख उद्योगपति, व्यवसायी, चार्टेड अकाउन्टटेंट्स,रिटेलर्स, तथा गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। जीतो ब्यावर के चैयरमेन बलवन्त रांका, प्रेसिडेंट शान्तिलाल नाबरिया, मुख्य सचिव डॉ नरेन्द्र पारख, जीतो यूथ विंग चैयरमेन भूपेश भन्साली, सचिव नीरज जैन, दीपचन्द कोठारी, रतन लाल भन्साली, रमेशचन्द मेड़तवाल, सुमन जैन, यशवन्त रांका, धर्मेंद्र मेहता, मनीष कुन्कलोल, सुनील सोनी, अंकितकोठारी, हर्ष चौधरी, सहित बड़ी संख्या में लेडीज़ विंग,यूथ विंग के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मन्त्र की सामुहिक स्तुति के साथ किया गया, अतिथियों का स्वागत जीतो ब्यावर के चीफ सेकेट्री डॉ नरेन्द्र पारख ने स्वागत भाषण से किया। आभार प्रदर्शन यूथ विंग सेकेट्री नीरज जैन द्वारा प्रकट किया गया।

 

We used to conduct paper surveys to collect data in rural areas with limited internet connectivity. Thanks to QuestionPro's offline mobile app, collecting offline data is a piece of cake now, especially when you don't have to deal with paperwork anymore..