गणपतराज चौधरी - President JITO Apex

Description

स्नेही मित्रों, जय जिनेन्द्र।

दोस्तो हमारे प्रधानमंत्रीश्रीने आज 25 मार्च, 2020 मध्यरात्रि से अगले 21 दिवस के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया है और हम सब की निजी फर्ज बनती है कि हम इस 21 दिवसीय कर्फ्यू का सम्पूर्ण पालन करें और "कोरोना वाइरस" की इस लड़ाई में विजयी होकर बहार आयें।

दोस्तों मैं आप सब से और आप के परिवार के सदस्यों से बार बार बिनती करना चाहता हूँ कि हम सब हमारे प्रधानमंत्री श्री की भावना को समजे और अपने आप ही, अगले 21 दिनों अपने घर के भीतर ही रहें। यह बात हमारे आरोग्य और हमारे जीवन के लिए बेहद आवश्यक है, जिसमें कोई बेमत नहीं हो सकता है।

Tough Times Never Last, But Tough, Wise People Do.

Please forward this message and video to all your respective groups.

जय जिनेन्द्र।
- गणपतराज चौधरी
President JITO Apex
Comments

We used to conduct paper surveys to collect data in rural areas with limited internet connectivity. Thanks to QuestionPro's offline mobile app, collecting offline data is a piece of cake now, especially when you don't have to deal with paperwork anymore..